Aam Aadmi Party's leader Sanjay Singh and Dilip Pandey said that there party's activist will protest against Kapil Mishra infront of his house until he admit that the allegations he has put on Party leaders are fake.
आम आदमी पार्टी से लगातार नई ख़बरें सामने आ रही है. कभी विधायकों को केजरीवाल की ओर से पार्टी की ख़बर तो कभी आप विधायक सोमदत्त पर केस चलने की ख़बर. इसी क्रम में ताज़ा ख़बर जो आई है वो है आम आदमी पार्टी बनाम कपिल मिश्रा को लेकर. दरअसल आम आदमी पार्टी के विधायक संजय सिंह ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता कपिल मिश्रा के झूठे आरोपों के ख़िलाफ़ कदम उठाते हुए हर दिन उनके घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.